एमबीपीजी कॉलेज में ही होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव कार्यालय के कारण विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर बनी असमंजस की स्थिति दूर हो गई है। प्रशासन ने मई में एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षाएं कराने के लिए छूट दे दी है। वहीं काउंटिंग के मद्देनजर एक, तीन और चार जून को निर्धारित परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दो मई से शुरू हो जाएंगी। कॉलेज में हर दिन 1100 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। चुनाव कार्यालय बनने के चलते जगह की कमी आड़े आ रही थी। ऐसे में परीक्षाएं अन्य संस्थानों में करवाने की कवायद भी चल रही थी लेकिन बृहस्पतिवार को प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के बीच हुई वार्ता में इस समस्या का समाधान हो गया है। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मई में परीक्षाएं करवाने के लिए प्रशासन से इजाजत मिल गई है। एमबीपीजी कॉलेज में ही परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। 1500 विद्यार्थी एक साथ परीक्षा दे सकें, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
एमबीपीजी कॉलेज में ही परीक्षाएं होंगी। इस संबंध में प्रशासन से वार्ता हुई है। एडीएम ने मई माह में परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। 1500 विद्यार्थियों के एकसाथ परीक्षा देने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज
एक, तीन और चार जून को होने वाली परीक्षाओं को रीशिड्यूल किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक से बातचीत की गई है। उन्होंने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने का आश्वासन दिया है।
प्रो. महेश कुमार, परीक्षा प्रभारी, एमबीपीजी कॉलेज