खटीमा-पीलीभीत स्टेट हाईवे अब एनएच हल्द्वानी को हस्तांतरित
खटीमा। खटीमा से मझोला तक 13.2 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पहल की है। इसे एनएच हल्द्वानी को हस्तांतरित कर दिया गया है। पूर्व में स्टेट हाइवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को हस्तांतरित करने की तैयारी चल रही थी। हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हाईवे के निर्माण में तेजी आने की संभावना है। खटीमा से पीलीभीत (यूपी) तक स्टेट हाईवे की दूरी करीब 38 किलोमीटर है, जिसे एनएच 731 (के) से जोड़ा जाना है। इस मार्ग का 13.2 किलोमीटर हिस्सा उत्तराखंड के खटीमा-मझोला के बीच पड़ता है। सीमांत क्षेत्र खटीमा को एनएच 731 (के) से जोड़ने के लिए वर्ष 2019 से तैयारी चल रही है। एनएच 731 (के) यूपी के शाहजहांपुर, बीसलपुर, पीलीभीत होते हुए खटीमा तक पहुंचेगा। पूर्व में इस स्टेट हाइवे को एनएचएआई की ओर से बनाए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब भारत सरकार ने पत्र भेजकर इसका निर्माण एनएच की ओर से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने एनओसी व हस्तांतरण से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर रिपोर्ट एनएच को भेज दी है। एनएच 731 (के) से जुड़ने से सीमांत क्षेत्र खटीमा भी मुख्यधारा से जुड़ जाएगा। हाईवे किनारे अतिक्रमण की समस्या से लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी