Fri. Nov 22nd, 2024

पैरा शूटिंग विश्व कप में मोना ने स्वर्ण और आमिर ने रजत पदक पर जमाया कब्जा

भारतीय पैरा-शूटर मोना अग्रवाल ने गुरुवार को कोरिया के चांगवोन में डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सेना के आमिर अहमद भट्ट ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया। मोना ने फाइनल में 250.8 के स्कोर के साथ आर2 -10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्वर्ण पदक जीता। पिछले महीने नई दिल्ली में विश्व कप में इसी प्रतियोगिता में जीत के बाद यह उनका इस वर्ष का दूसरा विश्व कप खिताब है। स्लोवाकिया की वेरोनिका वाडोविकोवा (250) और स्वीडिश निशानेबाज अन्ना बेन्सन (228.8) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। 37 वर्षीय मोना फाइनल में अच्छी लय में दिखीं। उनके सभी 24 शॉट 10 अंक से ऊपर थे। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 625.5 अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया। दिसंबर 2021 में शूटिंग शुरू करने से पहले मोना ने शॉट पुट और पावरलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *