Mon. Apr 28th, 2025

बस अड्डे का निर्माण तय समय में करें: सचिव

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर के रोडवेज बस अड्डे में बन रहे बस पोर्ट के निर्माण कार्य का परिवहन सचिव ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। परिवहन सचिव अरविंद हयांकी बृहस्पतिवार की सुबह 11:30 बजे रामनगर रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे। परिवहन सचिव ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिकारियों से अब तक हुए कार्य के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था ने उन्हें बताया कि 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, सितंबर तक उन्हें कार्य पूर्ण करना है। परिवहन सचिव ने नंवबर तक हर हाल में बस पोर्ट के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी, मंडलीय प्रबंधक (तकनीकी) टीका राम आदित्य, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अनिल जुयाल, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह महतोलिया, एआरएम आनंद प्रकाश, सीनियर फोरमैन मोहम्मद यामीन आदि रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *