Tue. Nov 26th, 2024

रोहतक में चार मुक्केबाजों ने जीते रजत-कांस्य

काशीपुर। रोहतक में आयोजित 15 दिवसीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण साईं के चार मुक्केबाजों ने रजत समेत चार पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस दौरान तीन मुक्केबाजों का चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) रोहतक के लिए हो गया है। रोहतक में खेलो इंडिया आरईसी कंबाइंड नेशनल टेलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें काशीपुर साईं के सात मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन कर 80 किग्रा भार वर्ग में कार्तिक सिरोही ने रजत, 60 किग्रा में अभिनव तोमर ने रजत, 63.5 किग्रा में यश कुमार ने कांस्य, 52 किग्रा में रवि गोंड ने कांस्य पदक हासिल किया जबकि नोमान खान, डेनी चौहान, अंकित पाल पदक प्राप्त करने में असफल रहे। कोच सिकंदर पटेल और वरुण शर्मा ने बताया कि बॉक्सर रवि गोंड, विशाल यादव, नोमान खान का चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) रोहतक हरियाणा के लिए हुआ है जहां बॉक्सरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस केंद्र में द्रोणाचार्य अवार्डी विदेशी बॉक्सिंग कोच फर्नांडिस समेत कई भारतीय कोच मुक्केबाजी का प्रशिक्षण देंगे। केंद्र प्रभारी ज्योति शाह, कोच सिकंदर पटेल, कोच वरुण शर्मा, कोच मुकेश बेलवाल, एथलेटिक्स कोच सीएस नेगी, ओमप्रकाश सिंह आदि ने बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *