सहकारी समितियों के बोर्ड चुनाव की तैयारियां शुरू
रुद्रपुर। जिले की सहकारी समितियों में बोर्ड के चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं। चुनाव कराने के लिए जिला स्तर पर चुनाव सेल का गठन किया जा रहा है। विभाग की तैयारियों देखते हुए जल्द ही समितियों के बोर्ड का चुनाव होने की उम्मीद है। जिले में करीब 250 सहकारी समितियां हैं। इनमें पिछले जुलाई 2023 को बोर्ड के पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया था। इस पर सभी समितियों में बोर्ड भंग कर विभाग के ही एआर, एडीसीओ, एडीओ व सुपरवाइजरों को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था। तब से प्रशासक ही समितियों में काम देख रहे हैं। सहकारिता विभाग की ओर से समितियों के बोर्ड गठन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए जिला स्तर पर चुनाव सेल का गठन किया जा रहा है। वहीं, समितियों से निर्वाचन शुल्क, क्षेत्र अवधारणा, तीन महीनों के बैलेंस सीट व समितियों के बोर्ड सदस्यों की सदस्यता सूची मांगी गई हैं। इससे अब जल्द ही समितियों के चुनाव होने की भी संभावना प्रबल हो गई है।