72 करोड़ की लागत से बनेगा सिंगटाली मोटर पुल
सिंगटाली मोटर पुल 72 करोड़ की लागत से तैयार होगा। लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल आज इसकी डीपीआर शासन को भेजेगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद मोटर पुल का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। उसके बाद मोटर पुल का निर्माण शुरु होगा। गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी कम करने के लिए उद्देश्य से 2006 में कौडियाला ब्यासघाट मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी। इस मोटर मार्ग के साथ ही सिंगटाली मोटर पुल का भी निर्माण होना था। लेकिन रोड कटिंग में बजट अधिक खर्च होने के कारण पुल का निर्माण नहीं हो पाया था। 2019 से स्थानीय लोग मोटर पुल निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लोनिवि श्रीनगर ने 25 जनवरी 2024 को इस मोटर पुल के टेंडर जारी किए थे। अब लोनिवि की ओर से इस मोटर पुल के निर्माण डीपीआर तैयार की गई है। आज शुक्रवार को इस पुल की डीपीआर बनाकर शासन को बनाकर भेजी जाएगी। इस मोटर पुल के बनने से पौड़ी जिले सात विकासखंडों के एक हजार गांवों को लाभ मिलेगा। देहरादून से रामनगर की दूरी 45 किमी कम हो जाएगी। सिंगटाली मोटर पुल की 72 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। यह आर्च मोटर पुल 162 मीटर स्पान का डबल लेन होगा। शुक्रवार को डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। – पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता 12वां वृत पौड़ी