चिकित्सा पेशेवरों को नाभिकीय चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया
एम्स के नाभिकीय औषधि विभाग की ओर से एडवांस इन फंक्शनल इमेजिंग एंड थेरानोस्टिक्स इन ऑन्कोलॉजी विषय पर दो दिवसीय सीएमई आयोजित हुई। जिसमें ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों के चिकित्सा पेशेवरों को संबंधित विषय पर प्रशिक्षित किया गया। एम्स की न्यूक्लियर मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषी एल नारायण ने बताया कि सीएमई में देशभर से 15 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संकाय और न्यूक्लियर मेडिसिन के प्रमुख विशेषज्ञों की ओर से व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। विशेषज्ञों ने न्यूक्लियर मेडिसिन इमेजिंग एंड थेरानोस्टिक्स की नवीनतम प्रगति पर पैनल चर्चा में भाग लिया। प्रतिभागियों को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए थेरानोस्टिक्स तकनीकों पर अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीकों, चिकित्सीय अनुप्रयोगों और व्यक्तिगत चिकित्सा अनुभव से अवगत कराया। इस मौके पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसके मित्तल, आयोजन सचिव डॉ. वंदना के ढींगरा, सह सचिव डॉ. विवेक के सैनी, डॉ. विजय सिंह, प्रो. संजय गंभीर, प्रो. पीके प्रधान आदि मौजूद रहे।