इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं सात जून से
चंपावत। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं सात जून से 13 जुलाई तक होंगी। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए शिक्षार्थी 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुमाऊं क्षेत्र के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंडित बीडी पांडेय कैंपस बागेश्वर में भी नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों को टर्म एंड परीक्षा फॉर्म भरते समय एबीसी आईडी बनाना आवश्यक है। संवाद