यात्रा पड़ावों पर वाटर एटीएम से बिना सिक्का डाले मिलेगा पीने का पानी
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा पड़ावों पर लगे वाटर एटीएम से इस बार बिना सिक्का डाले पीने का पानी मिलेगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों पर वाटर एटीएम से निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के चारधाम यात्रा मार्गों पर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध व सुलभ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल संस्थान से इसके लिए यात्रा मार्गों की सभी पेयजल योजनाओं, टैंकों, स्टैंड पोस्टों, हैंडपंप व वाटर एटीएम की देखरेख व मरम्मत का काम इसी सप्ताह पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने पानी के नमूनों की नियमित जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान की आपूर्ति से इतर अन्य स्रोतों से लाए जाने वाले पानी की भी जांच होनी चाहिए। डीएम ने बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी ठोस प्रयास करने को कहा।