वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म , तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
सीकर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही अब सीकर में मौसम साफ रहने लगा है। सीकर में आज सुबह मौसम साफ है। फिलहाल 4 मई तक सीकर सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जबकि रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 4 मई तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में मौसम भी साफ रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं आंधी चलेगी। 4 मई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसका असर प्रभावी रहता है तो प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आएगा।