Wed. May 15th, 2024

अभिलेखों में अंतर पर तीन फर्म पर 55 हजार का जुर्माना

काशीपुर। गेहूं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गठित टीम ने निरीक्षण के दौरान दो फ्लोर मिल और एक सीड प्लांट पर कुल 55 हजार जुर्माना लगाया है। जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने मंडी समिति क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तीन फ्लोर मिलों और तीन सीड्स प्लांटों का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्मों के अभिलेखों की जांच की गई और स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। महुआखेड़ा गंज स्थित सिडकुल में निरीक्षण के दौरान एक फर्म के अभिलेखों और भौतिक स्टॉक में 270.00 क्विंटल और दूसरी फर्म के अभिलेखों व भौतिक स्टॉक में 258.6 क्विंटल का अंतर पाए जाने पर टीम ने दोनों फर्मों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
साथ ही एक सीड प्लांट पर भी अनियमितताएं पाए जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया। टीम में नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, मंडी सचिव आशा गोस्वामी, कृषि विकास अधिकारी लियाकत खान, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ विपणन अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य, राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार, मंडी निरीक्षक बीसी जोशी, मंडी निरीक्षक नवनीत कुमार और मंडी सहायक प्रकाश राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *