Thu. May 16th, 2024

चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाए जाएंगे वाटर एटीएम

श्रीनगर। चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्रियाें और पर्यटकों को इस बार ऋषिकेश-बदरीनाथ और मलेथा-टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्हें यात्रा मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने के साथ ही प्यास बुझाने के लिए शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए जल संस्थान ने यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर वाटर एटीएम और वाटर प्यूरीफायर सहित दुर्गम स्थानों से गुजर रहे मार्ग पर हैंडपंपों की व्यवस्था की है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला से लेकर साकनीधार तक करीब 12 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई होने के साथ ही यह दुर्गम और निर्जन स्थान है। इस दुर्गम स्थान पर न तो स्रोत है और न ही कोई अन्य व्यवस्था। अब जल संस्थान की ओर से क्षेत्र में पांच हैंडपंपों की व्यवस्था की गई है। वहीं जल संस्थान के ईई नरेशपाल सिंह ने बताया कि देवप्रयाग की ओर से ब्रह्मपुरी से लेकर कीर्तिनगर और मलेथा-टिहरी मोटर मार्ग के कांडीखाल तक विभिन्न स्थानों पर 70 हैंडपंप की मरम्मत कर उनसे पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का काम किया जा रहा है। 19 टैंक टाइप की व्यवस्था की गई है। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *