Mon. Nov 25th, 2024

मां पूर्णागिरि मेले में दुरुस्त रखें व्यवस्थाएं : सीएम

बनबसा (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को यहां एनएचपीसी बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। श्रद्धालुओं को यात्रा एवं पैदल मार्गों पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा सभी की सहभागिता से मां पूर्णागिरि मेले को नया स्वरूप देना है। हमारा संकल्प है कि पूर्णागिरि मेले से श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाएं। सीएम ने मेले में मुंडन के लिए जाने वाला शुल्क को कम से कम करने के जिला पंचायत को निर्देश दिए। कहा कि शासन का ध्येय लोगों को सहूलियत पहुंचाना है। मुंडन की ली जाने वाली धनराशि के कम होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। बनबसा मेला क्षेत्र में एक हजार लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था करने, मंदिर समिति और प्रशासन के सहयोग से शारदा, बूम घाट में नियमित भव्य शारदा आरती करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक इस आरती से जोड़ा जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ संजय सिंह, एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजिल व्यास, अपर निदेशक अर्थ एवं संख्या मनोज पंत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *