Wed. May 15th, 2024

यातायात का दबाव बढ़ने पर लागू रहेगा रूट प्लान : नगन्याल

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने थाना मुनि की रेती गेस्ट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें टिहरी, पौड़ी और देहरादून जनपद के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक ने थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन बाजार और नीम बीच का निरीक्षण भी किया। रविवार को आयोजित बैठक में आईडी नगन्याल ने कहा कि यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में यातायात प्लान लागू किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार से आने वाला यातायात ढालवाला, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, बाईपास से होकर तपोवन शिवपुरी की ओर भेजा जाएगा। शिवपुरी की तरफ से आने वाला यातायात ब्रह्मपुरी तिराहा, गरुड़चट्टी पुल होते हुए चीला बैराज की ओर भेजा जाएगा। थाना मुनि की रेती, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर नोडल अधिकारी यातायात व्यवस्था को लागू कराएंगे। यातायात दबाव होने की स्थिति में भारी वाहनों को रोके जाने के संबंध में नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह निर्णय लेंगे। कहा कि भारी वाहनों को जनपद देहरादून में लालतप्पड़ और जंगलात बैरियर, जनपद टिहरी में ढालवाला, भद्रकाली और गूलर व्यासी में रोका जाएगा। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह को यातायात का दबाव होने की स्थिति में गरुड़चट्टी मार्ग स्थित जिला पंचायत बैरियर को अनावश्यक बंद न करने और यातायात को गरुड़ चट्टी मार्ग पर निर्बाध रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए। जनपद टिहरी में टूरिस्ट पुलिस बूथ को सुचारू रूप से संचालित किए के निर्देश दिए। तपोवन में होटलों में वाहनों की पार्किंग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *