डीएम ने महतगांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग की
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की देखरेख में हवालबाग विकासखंड के महतगांव में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। इस दौरान दो प्लाट से 21 किलो गेहूं का उत्पादन किया गया। सोमवार को महतगांव पहुंचे डीएम ने कहा कि विभिन्न फसलों में क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि सांख्यिकी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया जाता है। इससे प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत बीमा दावों का भुगतान के लिए में होता है। आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिये नीतियों और योजनाएं तैयार करने में मद्द मिलती है। प्रयोग के तहत चयनित खेत गेहूं के पौधों को काटकर पहले प्लाट से दस और दूसरे से 11 किलो गेहूं का उत्पादन हुआ। दोनों प्रयोग को डीजीसीईएस एप पर अपलोड किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों के प्रयास की सराहना की। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभाग को किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज और उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। किसानों की मांग पर जंगली जानवरों से उनकी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए योजना तैयार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रधान नरेंद्र कुमार आर्या आदि मौजूद रहे।