मेडिकल कॉलेज में डिस्प्ले, साइन बोर्ड बताएंगे डॉक्टर का पता
रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण होने के बाद अब उनमें सूचना संबंधी साइन बोर्ड व डिस्प्ले भी लगा दिए गए हैं। इससे मरीजों को अब रोग से संबंधित डॉक्टर तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पंडित रामसुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय की ओपीडी चल रही है। कालेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि कॉलेज भवन में अभी तक डिस्प्ले और साइन बोर्ड आदि नहीं लगाए गए थे। इससे मरीजों को संबंधित डॉक्टर के कक्ष तक आने में दिक्कतें होती थीं। डॉक्टरों के कक्ष के बाहर नेम प्लेट तो लगा दी गई थी, लेकिन भवनों की जानकारी नहीं हो पाती थी। ऐसे में मरीज परेशान होते थे। अब अस्पताल के सभी भवनों को पहचान देने के लिए उन पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही दीवारों पर विभागों के नाम अंकित किए गए हैं। ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। संबंधित बीमारियों के डॉक्टरों के कक्षों की सूची भी डिस्प्ले बोर्ड के जरिये संचालित हो रही है।