रात का तापमान 20 डिग्री से कम हुआ, फिलहाल दोपहर में बढ़ोतरी के आसार

सीकर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद सीकर में आज लगातार सीकर में दूसरे दिन सुबह मौसम साफ रहा। हालांकि बीती शाम बाद हवा चलने से रात के तापमान में करीब चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो 3 मई तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 3 मई तक मौसम ड्राई रहने वाला है। यदि इस दौरान मौसम साफ रहता है तो तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं यदि बादलों की आवाजाही रहती है तो तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। 3 मई से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है।