स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन ट्रायल्स तीन और चार मई को
चंपावत। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य में खेल विभाग के अधीन संचालित श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू पिथौरागढ़ और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले के बालकों के प्रारंभिक चयन ट्रायल्स तीन मई को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर और चार मई को गौरलचौड़ मैदान चंपावत में सुबह नौ बजे से आयोजित किए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू, पिथौरागढ़ में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, फुटबाॅल और वॉलबाॅल और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबाॅल, जूडो, हॉकी, वाॅलीबाॅल खेलों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल्स लिए जाएंगे। प्रवेशार्थी उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है और कक्षा छह में प्रवेश के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण का अंकपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।