अधिकांश ओपीडी सेवाएं बहाल, मरीजों को राहत
उप जिला अस्पताल में सोमवार को अधिकांश ओपीडी सेवाएं बहाल होने से मरीजों को राहत मिली। अल्ट्रासाउंड जांच शुरू होने से गर्भवती महिलाओं और मरीजों ने भी चैन की सांस ली। तीन दिन तक बंद रही नेत्र रोग चिकित्सा की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ रही। शनिवार को अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक कालसी में स्वास्थ्य शिविर में गए थे। रेडियोलॉजिस्ट भी एक दिन के अवकाश पर थे। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उप जिला अस्पताल में सोमवार को 530 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ सामान्य रोग चिकित्सा और हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर थी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू राणा की ओपीडी में भी अन्य दिनों के मुकाबले अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर भी सुबह 7.30 बजे ही गर्भवती महिलाओं और मरीजों की कतार लग गई थी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र राय भी तीन दिन बाद ओपीडी में बैठे थे। उधर, स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सा विशेषज्ञ ने भी मरीजों का उपचार किया। वरिष्ठ सर्जन डॉ. नरेंद्र चौहान ने एक सिजेरियन और एक पित्त की थैली का ऑपरेशन किया। वह भी शनिवार को स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी पर गए थे।