एयरपोर्ट पर सीएम ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
पंतनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद वे लखनऊ रवाना हो गए। सोमवार सुबह आठ बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलीकाॅप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हाेंने वीआईपी लाउंज में डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कानून व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए। करीब आधा घंटे चली बैठक के बाद सीएम धामी एयरपोर्ट में मौजूद चार्टर्ड विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। लखनऊ में उन्होंने केंद्र्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन और रोड शो में हिस्सा लिया। एयरपोर्ट पर हुई बैठक में एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी काशीपुर अभय सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद