चकराता में तैनात होगा फायर टेंडर
फायर सीजन को देखते हुए चकराता छावनी क्षेत्र में दमकल विभाग के फायर टेंडर की तैनाती की जाएगी। छावनी परिषद के दो कमरों के भवन में दमकल कर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी। सोमवार को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डाकपत्थर (विकासनगर) पीएस नेगी ने दमकल वाहन की तैनाती के लिए छावनी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दमकल विभाग को फायर सीजन को देखते हुए चकराता में फायर टेंडर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि छावनी परिषद ने फायर सीजन के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के रहने के लिए दो कमरों के भवनों की व्यवस्था की है। इस पर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भेजी जाएगी। जिला स्तर से ही फायर टेंडर भेजा जाएगा। बता दें कि चकराता छावनी बाजार में ब्रिटिशकालीन भवन हैं, जो लकड़ी के बने हैं। 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाता है, जो 15 जून तक रहता है। चकराता से फायर स्टेशन डाकपत्थर की दूरी करीब 50 किमी है।