Sun. Nov 24th, 2024

प्रोफेसर यशवीर दीवान ने संभाला विवि के कुलपति का पदभार

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रोफेसर यशबीर दीवान ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। प्रोफेसर दीवान चिकित्सा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। उन्हें न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में 38 वर्षों से ज्यादा अनुभव हासिल है। प्रोफेसर दीवान जनरल सर्जरी में एमएस व न्यूरोसर्जरी में एमसीएच हैं। न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक समय तक अनुभव हासिल करने वाले प्रोफेसर दीवान ने बेस और वैस्कुलर सर्जरी, स्पाइन, माइक्रो-वैस्कुलर और स्पाइन सर्जरी में भारत व विदेश के संस्थानों से विशेषज्ञता प्रशिक्षण हासिल किया है। ट्रॉमा चिकित्सा के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश में ट्रॉमा प्रणाली के विकास में उनका विशेष योगदान माना जाता है। द अल्फ्रेड हॉस्पिटल, मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया में इमरजेंसी और ट्रॉमा के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में उन्हाेंने वैश्विक चिकित्सा समुदाय में योगदान दिया है। इससे पहले प्रोफेसर यशबीर दीवान श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के प्राचार्य रहे हैं। साथ ही उन्होंने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना और हिमालयन इंस्टीट्यूट देहरादून समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख के रूप में सेवाएं दी हैं। विवि के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने प्रोफेसर दीवान की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed