Wed. Dec 4th, 2024

यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

चंपावत। सड़क हादसों की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई कर इसमें कमी लाएं। यह बात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने कही। सोमवार को जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाने, लोगों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने की बात कही। जिले में वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने के लिए ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहनों में यात्री ढोने, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वालों की तत्काल चालान की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही और वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सदर सौरव असवाल, सीओ शिवराज सिंह राणा, ईई लोनिवि एमसी पलडि़या, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed