कूड़ा उठाने में गंभीरता नहीं बरतने पर ईकोन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना
कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम खूब रुपये खर्च कर रहा है। इसके बावजूद संबंधित कंपनियां लापरवाही कर रही हैं। इसे लेकर मंगलवार को नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी ईकोन पर 10-10 हजार रुपये के दो चालान किए हैं। दरअसल, नगर निगम की ओर से ईकोन कंपनी को देहरादून में से 26-वार्ड से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से कंपनी की ओर से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, नाला पानी चौक पर गंदगी मिली। बताया जाता है कि कंपनी ने वहां से कूड़े का उठान नहीं किया। समय से कूड़ा न साफ करने पर दोनों जगहों के चालान कर दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो जगहों से कूड़ा नहीं उठा है। कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठाए। मामले में 10-10 हजार रुपये के दो चालान किए गए हैं। -डॉ. अविनाश खन्ना, नगर स्वास्थ्य अधिकारी