Wed. Dec 4th, 2024

चारधाम यात्रा में एसडीआरएफ की नौ पोस्ट बढ़ाई जाएंगी

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर एसडीआरएफ की तैयारियां शुरू हो गई। यात्रा के दौरान एसडीआरएफ मौजूदा पोस्टों के साथ ही प्रदेश में नौ जगहों पर अतिरिक्त पोस्ट बनाकर कर्मचारियों की तैनाती करेगा। वर्तमान में राज्य में कुल 31 स्थानों पर एसडीआरएफ की पोस्ट हैं। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जौलीग्रांट मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासीय, भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति की जानकारी ली। सेना नायक ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए एसडीआरएफ की टीमों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए। रेस्क्यू उपकरणों की स्थिति को निरंतर चेक करना जरूरी है। टीमों को मौसम की ताजा जानकारी के लिए सचेत एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। कहा कि पोस्ट प्रभारियों को कपाट खुलने से पहले एक बार धामों के मार्ग, स्थिति आदि के निरीक्षण करना चाहिए। वर्तमान में राज्य में कुल 31 स्थानों पर एसडीआरएफ की पोस्ट हैं। यात्रा सीजन के दौरान नौ अतिरिक्त स्थानों पर पोस्ट बढ़ाई जाएंगी। रेस्क्यू टीमों को ड्रोन संचालकों से संपर्क बनाकर रखने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक कवीन्द्र सजवाण, उपनिरीक्षक जयपाल राणा, विजय रयाल, पूनम शाह, शमा परवीन आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *