टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, मार्श कप्तान, मैकगर्क और स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह
भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क, अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट को जगह नहीं मिली है। टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है। वहीं, एश्टन एगर, टिम डेविड और नाथन एलिस भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो 2022 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे थे। टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से होने जा रही है। एगर 2022 में हुए टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं, ग्रीन को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में जगह दी गई है। स्टोइनिस ने भी इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि यह एक संतुलित टीम है और टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में शानदार प्रदर्शन करने का दमखम रखती है।
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा