Mon. Apr 28th, 2025

बारिश भी नहीं बुझा पाई जंगल की आग

नैनीताल/गरमपानी। नगर में बीती रात हुई बारिश के बाद भी क्षेत्र के जंगलों की आग नहीं बुझ पाई। देर रात करीब 12 बजे बारिश के दौरान भी देवीधुरा के जंगल में आग लगी हुई थी जो गांव के पास तक पहुंच गई थी। वहीं जलते पेड़ों की ज्वाला को बारिश भी शांत नहीं कर पाई। नैनीताल के समीपवर्ती मनोरा रेंज के देवीधुरा गांव से लगे जंगल में सोमवार को आग लग गई थी। वन विभाग की टीम ने शाम तक किसी तरह आग पर काबू पाकर उसे गांव की ओर बढ़ने से रोक दिया था। देर रात बारिश होने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली ही थी कि तेज हवा की वजह से से आग दोबारा सुलग गई। देखते ही देखते गांव के समीप जंगल में भीषण आग धधक गई। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयासों से किसी तरह रात में ही गांव के समीप के क्षेत्रों में आग बुझाई। इधर जंगल में आग अभी भी धधक रही है जिसके चलते क्षेत्र में धुंआ फैल हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी मुुकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। पेड़ों में लगी आग को भी जल्द ही बुझा दिया जाएगा। उधर, अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के भुजान पोखरी मोटर मार्ग किनारे स्थित कनवाड़ी की पहाड़ी पर सोमवार दोपहर आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। छाती गांव के सरपंच राम सिंह बिष्ट ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया। इधर ओखलकांडा की ग्राम पंचायत बडौन में मंगलवार को डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी ने ग्रामीणों के साथ वनाग्नि रोकने को लेकर बैठक की। डीडीओ ने ग्रामीणों से जंगल में आग लगने की सूचना तत्काल वन विभाग और प्रशासन को देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *