रोजगार मेले में कुमांऊ जोन के 400 छात्र-छात्राओं का चयन
काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुमाऊं जोन के करीब 400 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर मे कुमाऊं जॉन के रोजगार मेले का उद्घाटन प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरपी गुप्ता ने किया। रोजगार मेले में कुल 78 कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निदेशक आरपी गुप्ता व अपर निदेशक देशराज तथा विशिष्ट अतिथि प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर निदेशक अमित अग्रवाल द्वारा विभिन्न पाॅलिटेक्निकों से आए सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के प्रधानाचार्य बीपी. सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार मेले में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में बजाज मोटर्स, लोहार इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, स्किल डेक्स, एडविक हाईटेक, राजेश गोयल कंस्ट्रक्शन, ईस्टर इंडस्ट्री, पशुपतिनाथ लिमिटेड, लूमैक्स, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड, वी-गार्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, मारूति प्राइवेट लिमिटेड, आनंद ग्रुप, रजा कंस्ट्रक्शन एवं अन्य कंपनियां रही। वहीं विभिन्न पॉलिटेक्निकों से लगभग 1385 छात्र छात्राओं के द्वारा पंजीकृत किया गया, जिसमें 837 छात्राओं के द्वारा साक्षात्कार दिए गए। उनमें शाम तक लगभग 400 छात्र-छात्राओं का चयन कर लिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओपी सिंह ने किया। वहां एसके वर्मा, प्रधानाचार्य प्रभुनाथ, ऐकेएस गौड, राजीव चंदेल, विवेक गौतम, एके सिंह आदि मौजूद रहे