हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
हल्द्वानी। तापमान लगातार 38-39 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी अभी और ज्यादा होने के आसार हैं। स्वास्थ्य निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है। इस बार गर्मी प्रभावित जिलों में लू लगने वाले वाले व्यक्ति के लिए अस्पताल में एसी रूम में रखे जाने को कहा गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे मरीजों पर निगरानी भी रखेगी। निदेशालय ने पर्याप्त मात्रा में औषधियों का भंडारण करने को भी कहा है। जिला और उपजिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी सेंटरों को भेजे गए निर्देश में अत्यधिक गर्मी व लू लगने की संभावना को देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आईस पैक रखने को कहा गया है। लू प्रभावित मरीज को एसी युक्त कमरे में भर्ती करने के साथ ही उसे ओआरएस पैकेट मुहैया कराए जाएंगे। निदेशालय ने आशा कार्यकर्ताओं को भी ओआरएस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए परिसर में बैठने की व्यवस्था करने, साफ ठंडा पानी उपलब्ध कराने और वार्डों में मरीजों के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था करने को कहा गया है। निदेशालय ने अत्यधिक गर्मी में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देने के साथ ही प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।
संभावित हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य निदेशालय से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। सभी अस्पतालों को जानकारी देने के साथ ही निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। -डॉ. श्वेता भंडारी, सीएमओ नैनीताल।