एमडीडीए ने मसूरी में दो अवैध निर्माण किए सील
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शहर में अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। प्राधिकरण की टीम ने झड़ीपानी और श्रीनगर इस्टेट में अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण कार्य सील किए हैं। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि इंदिरा कालोनी श्रीनगर इस्टेट में सिंकदर राणा अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करा रहे थे, जिसे सील कर दिया गया। वहीं झड़ीपानी मार्ग चुनाखाला के पास देव प्रसाद पांडेय अवैध निर्माण कर रहे थे। उसे भी सील किया गया है। बताया कि, दोनों लोगों को पूर्व में अवैध निर्माण को बंद करने के लिए नोटिस दिया गया था, इसके बाद भी कार्य जारी था।