Fri. Nov 1st, 2024

गायब नहीं होगा रेलवे का बुक पार्सल, पीएमएस से मिलेगी सूचना

हल्द्वानी। रेलवे के जरिये पार्सल मंगवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उनका बुक पार्सल रास्ते से गायब नहीं होगा, बल्कि पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) एप के जरिये उनके मोबाइल पर इसकी सूचना लगातार मिलती रहेगी। पहले और दूसरे चरण में बड़े स्टेशनों पर इसे लागू किया जा चुका है। अब तीसरे चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर यह सुविधा लागू की जा रही है। रेलवे में बुक पार्सल कहां है, पार्सल ट्रेन में लोड हुआ कि नहीं और कहां तक पहुंचा इस जानकारी के लिए अब रेल उपभोक्ताओं को स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रेलवे प्रशासन और सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम की ओर से पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) एप लागू किया है। इसके जरिये पार्सल ऑनलाइन बुक होंगे, मोबाइल पर बुक पार्सल की अपडेट सूचना मिलती रहेगी।

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। सामान बुक होने के साथ ही उपभोक्ता को एक बार कोड मिल जाएगा। उसके माध्यम से उपभोक्ता के मोबाइल पर पार्सल की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। पार्सल कब निकला और कहां पहुंचा, एसएमएस के जरिये इसकी सूचना मिलती रहेगी।

पीएमएस सिस्टम सेपार्सल भेजने की प्रक्रिया को सरल, फ्रेंडली और पारदर्शी बनाया गया है। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन में पीएमएस के उपकरण पहुंच गए है, लेकिन स्टेशन में स्थित पार्सल रूम के ऑफिस के नया भवन का निर्माण होना है। इसके कारण शिफ्टिंग कार्य के चलते अभी पीएमएस लागू नहीं हो पाया है। नया ऑफिस बनने के बाद काठगोदाम स्टेशन में पीएमएस लागू हो जाएगा।
-रेलवे इज्जतनगर मंडल पीआरओ, राजेंद्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *