Mon. Apr 28th, 2025

गुलशन ग्रोवर ने मनीषा कोइराला के साथ देखी ‘हीरामंडी’, तस्वीर साझा कर की अभिनेत्री की तारीफ

मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज को लेकर दर्शक शुरुआत से ही उत्साहित हैं। ‘हीरामंडी’ एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने मनीषा कोइराला के साथ वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ देखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरेंं साझा की हैं।
संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारे नजर आए हैं। यह वेब सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है। गुलशन ग्रोवर ने दोस्तों और सीरीज की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला के साथ मिलकर वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ देखी है।
गुलशन ग्रोवर ने दोस्तों के मिलकर अभिनेत्री के घर पर इस सीरीज को देखकर उनका उत्साह बढ़ाया। अभिनेता ने इस दौरान की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिनेत्री की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही वेब सीरीज की पूरी टीम के लिए सफलता की कामना की है। ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी प्रिय दोस्त मनीषा कोइराला के घर पर  दोस्तों के साथ ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ देखी। मनीषा तुम शानदार और बुरी लड़की हो। बेटा संजय और मैं सभी के लिए सुपर सफलता की कामना करते हैं।’ गुलशन ग्रोवर और मनीषा कोइराला के साथ इस दौरान  ‘सौदागर’ के एक्टर विवेक मुशरान भी दिखाई दिए। 

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने इस सीरीज को काफी बड़े स्टार पर बनाया है। ये सीरीज ओटीटी पर 14 भाषाओं में देखने को मिलेगी। ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *