Fri. Nov 22nd, 2024

चेन्नई के लिए ऋतुराज ‘अशुभ’? हरप्रीत ने बनाया रिकॉर्ड, शिवम दुबे को पहली गेंद पर भेजा था पवेलियन

आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक पर सात विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन पांचवीं हार रही। टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसके प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर छह मैच खेल लिए हैं, जबकि चार मैच उन्होंने विपक्षी टीम के घर पर खेला है। इस दौरान अपने घर में सीएसके ने चार मैच जीते हैं, जबकि विपक्षी टीमों के मैदान पर सिर्फ एक मैच जीता है। हालांकि, मैच बाहर हो या फिर अपना घर चेन्नई की टीम को सबसे ज्यादा नुकसान टॉस से हुआ है। टीम ने भले ही पांच मैच जीते हैं, लेकिन टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टॉस के मामले में टीम के लिए अशुभ साबित हुए हैं। वह 10 में से नौ टॉस हार चुके हैं। ऐसे में ओस से प्रभावित मैदान पर सीएसके की टीम उतना फायदा नहीं उठा सकी, जितना वह उठा सकती थी।

ओस ने निभाया है अहम किरदार
पंजाब के खिलाफ पिछले मैच और लखनऊ के खिलाफ 23 अप्रैल को हुए मैच में चेपॉक में काफी ओस देखने को मिला था। ऐसे में लक्ष्य आसानी से चेज हुए और चेन्नई को टॉस न जीतने का नुकसान हुआ। ऋतुराज ने इस सीजन एकमात्र टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ अप्रैल को जीता था और चेज करने का फैसला किया था। सीएसके की टीम वह मैच सात विकेट से जीती थी। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चेन्नई की टीम ने जो कुछ मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवाए, उसमें वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते थे, खासतौर पर चेपॉक में।
वहीं, इस मैच में शिवम दुबे खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वह पारी की अपनी पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें हरप्रीत बराड़ ने पवेलियन भेजा। इसी के साथ बराड़ ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल 2022 से लेकर अब तक शिवम को आउट करने वाले पहले पारंपरिक बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर बन गए हैं। पंजाब के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और मध्य के ओवरों में लगातार 55 गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी।

चेन्नई की टीम नहीं लगा सकी कोई बाउंड्री
यह इस सीजन किसी एक पारी में बिना बाउंड्री लगे सबसे ज्यादा गेंद हैं। सीएसके की पारी का पहला छक्का 16.2 ओवर में जाकर लगा। सीएसके की पारी के सात से 15 ओवर के बीच एक भी चौका-छक्का नहीं लगा। आईपीएल में मध्य के इन ओवर में चौथी बार ऐसा हुआ है कि कोई बाउंड्री नहीं लगी हो। इससे पहले 2012 में पुणे और कोलकाता, 2017 में बेंगलुरु और पुणे, 2021 में राजस्थान और मुंबई के बीच मैच में ऐसा हुआ था।

2011 से आईपीएल में बीच के ओवरों (7-15) में कोई बाउंड्री नहीं लगाने वाली टीमें

टीम खिलाफ जगह, साल
पुणे वॉरियर्स कोलकाता पुणे, 2012
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राइजिंग पुणे पुणे, 2017
राजस्थान रॉयल्स मुंबई शारजाह, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब चेन्नई, 2024

ऋतुराज भले ही टॉस में चेन्नई के लिए अशुभ रहे हों, लेकिन चेपॉक में उनका बल्ला जरूर चला है। वह इस मैदान पर इस सीजन 46, नाबाद 67, नाबाद 108, 98 और 62 रन की पारियां खेल चुके हैं। इस सीजन अब तक ऋतुराज ने 10 पारियों में 63.63 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.69 का रहा है। फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है।

शिवम दुबे ने लिया विकेट
इस मैच में चेन्नई के शिवम दुबे ने भी गेंदबाजी की। इस सीजन पहली बार वह गेंदबाजी करते दिखे और एक ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। यह आईपीएल में शिवम का पांचवां विकेट रहा। इससे पहले वह प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन भेज चुके हैं। ये चारों विकेट उन्होंने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रहते हुए झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *