कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें: सीडीओ
अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने विकास भवन सभागार में बैठक लेकर जल संरक्षण सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने सभी विभागों को कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही जल संचयन, नदी और नौलों के अवलोकन और उनके संरक्षण के निर्देश दिए। विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। प्रभावकारिता को मापने के लिए पैरामीटर्स तय किए जाएंगे। बैठक में डीडीओ एसके पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।