काशीपुर में शिक्षा महानिदेशक ने किया प्रवेशोत्सव का शुभारंभ
काशीपुर। नए शिक्षा सत्र का आगाज सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के साथ किया गया। राज्य के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जीजीआईसी काशीपुर में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उनसे कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता। बच्चों को मोबाइल फोन के सकारात्मक प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान 33 बच्चों ने नए सत्र में प्रवेश लिया।
बुधवार को जीजीआईसी में डीईओ प्रारंभिक हरेंद्र मिश्रा, बीईओ धीरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य गीता जायसवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कर शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत, जूड़ो कराटे, योगा की प्रस्तुति दी। विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट व गृह विज्ञान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिक्षा महानिदेशक तिवारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। आभा पाठक ने मंच का संचालन किया। यशोदा, दीपा विश्नोई, भावना अग्रवाल तथा समिति द्वारा 33 एडमिशन पहले दिन किए गए। वहीं छात्राओं को बैग व किताबों का वितरण किया गया। बोर्ड परीक्षा में 22 वीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा सिमरन समेत अन्य छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहां बीआरसी अनिल सिंह, डायट प्राचार्य राजेंद्र सिंह आदि थे। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर कुल 425, माध्यमिक स्तर पर 1073 तथा माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 390 बच्चों ने दाखिले के लिए नामांकन कराया।