गंदगी करने पर पालिका ने नौ लोगों का चालान किया
लोहाघाट। नगर पालिका ने पॉलीथिन रखने और दुकान के आगे गंदगी फैलाने पर नौ लोगों का चालान किया है। पालिका ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को नगर पालिका के ईओ पीएस बोहरा ने नगर की खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार और मीट मंडी में कई दुकानों का निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान में पांच दुकानदारों का पॉलीथिन रखने और चार दुकानदारों का दुकानों से गंदगी रखने पर दो हजार रुपये का चालान किया गया। चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में राजकुमार बिष्ट, प्रमोद महर, सुमित गड़कोटी और संदीप वाल्मीकि मौजूद रहे।संवाद