चंपावत जिला हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में दूसरा और इंटर में चौथे स्थान पर
चंपावत। चंपावत जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। शिक्षकों का प्रयास रहा है कि राज्य में हाईस्कूल बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जिला दूसरा और इंटर की परीक्षा परिणाम में चौथे स्थान पर रहा है। इस बार जिले में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत छह फीसदी से अधिक बढ़ा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुल पंजीकृत विद्यार्थियों और उनकी सफलता की संख्या के अनुपात में जिले का यह परिणाम रहा है। जिले में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 93.28 और इंटर का 90.27 प्रतिशत रहा है। इस बार प्रदेश की मेरिट सूची में 14 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया। इसमें हाईस्कूल में छह और इंटर में आठ छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जबकि पिछले साल मात्र एक ही छात्र प्रदेश की मेरिट सूची में था। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 94.96 तो इंटर 90.79 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। जबकि हाईस्कूल में 91.65 और इंटर में 89.70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले में इस बार हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 2985 थे। इसमें से 2949 ने परीक्षा दी। जबकि परीक्षा में 2751 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में हॉनर्स में 322, प्रथम श्रेणी में 937, द्वितीय श्रेणी में 1189, तृतीय श्रेणी में 302 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।
इंटर की परीक्षा में 2375 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 2354 ने परीक्षा दी और 2125 उत्तीर्ण हुए। ऑनर्स में 390, प्रथम श्रेणी में 1137, द्वितीय श्रेणी में 590 और तीन तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 2023 में जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 87.08 और इंटर का 86.10 फीसदी था।
चंपावत जिले का चार सालों परीक्षा परिणाम
वर्ष हाईस्कूल इंटर
2019 82.92 92.69
2020 84.93 86.44
2021 99.10 99.92
2022 79.97 89.01
2023 87.08 86.10
2024 93.28 90.27
सीईओ, चंपावत, मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिला हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में दूसरा और इंटर के परीक्षा परिणाम में चौथे स्थान पर रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रदेश में 14 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाया है।