जिले भर के स्कूलों में मना प्रवेशोत्सव, बच्चे और अभिभावक हुए सम्मानित
रुद्रपुर। पहली मई को जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसमें कक्षाओं में बच्चों का नव प्रवेश कराया गया। साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। स्कूलों में सामूहिक मध्याह्न भोजन भी किया गया। इस दौरान अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक वंदना गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज किच्छा में उपस्थित रहीं। प्रतिवर्ष प्रवेशोत्सव कार्यक्रम अप्रैल माह में आयोजित होता था पर इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने के चलते इसे एक मई कर दिया गया। इसके लिए सभी विद्यालय के शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जो अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले थे। स्कूल में ऐसे बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मानित किया गया। विद्यालय में छात्रों को पुस्तकें भी वितरित की गई। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की ब्लाकवार ड्यूटी लगाई थी। इसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिलेर सिंह राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में 33 एवं उच्च प्राथमिक में 60, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजपुर में 21 और जीआईससी बाजपुर में 194 प्रवेश कराए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरेंद्र कुमार मिश्र ने जसपुर के खेड़ा द्वितीय में 31 प्रवेश कराए। डायट प्रवक्ता डा. हरीश चंद्र शुक्ल ने खटीमा के जीआईसी सैजना एवं प्राथमिक विद्यालय सैजना में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम कराया। जीआईसी सैजना में 40 एवं प्राथमिक विद्यालय में दो छात्राओं का नामांकन किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्रों का टीका, चंदन, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही छात्रों को किताबें व कलम भेंट की गईं।