ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से लाइव होगी निगरानी, सुरक्षा बरतने के निर्देश
चारधाम यात्रा में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी सीसीटीवी कैमरों के ग्रिड बनाकर उन्हें जिलों के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के ग्रिड को भी जिलों और पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम जोड़कर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने यातायात, दुर्घटना संभावित स्थलों, भीड़ नियंत्रण आदि के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने बुधवार को चारधाम यात्रा से संबंधित जिला पुलिस प्रभारियों और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी कानून व्यवस्था को नोडल अफसर बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए तैयार किए गए यातायात प्लान को समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों पर प्रसारित किया जाए। साथ ही जगह-जगह चारधाम यात्रा मार्ग संबंधी साइनबोर्ड भी लगाने के निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक ने दिए।