Sat. Nov 23rd, 2024

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से लाइव होगी निगरानी, सुरक्षा बरतने के निर्देश

चारधाम यात्रा में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी सीसीटीवी कैमरों के ग्रिड बनाकर उन्हें जिलों के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के ग्रिड को भी जिलों और पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम जोड़कर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने यातायात, दुर्घटना संभावित स्थलों, भीड़ नियंत्रण आदि के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने बुधवार को चारधाम यात्रा से संबंधित जिला पुलिस प्रभारियों और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी कानून व्यवस्था को नोडल अफसर बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए तैयार किए गए यातायात प्लान को समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों पर प्रसारित किया जाए। साथ ही जगह-जगह चारधाम यात्रा मार्ग संबंधी साइनबोर्ड भी लगाने के निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक ने दिए।

उन्होंने सभी जिला पुलिस प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की ग्रिड बनाकर उनकी फीड कंट्रोल रूम के साथ-साथ डीआईजी कानून व्यवस्था से भी साझा करने को कहा। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर अधिक से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देशित किया।

ये भी दिए निर्देश

– क्षतिग्रस्त मार्गों को समय से सही कराने के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी व अन्य विभागों से समन्वय बनाया जाए।
– भीड़भाड़ वाले स्थानों, पार्किंग स्थलों समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाकर जनता को जागरूक किया जाए।
– पुलिस बल के लिए रहने व खाने की समुचित व्यवस्था को समय से पूरा कर लिया जाए।
– चारधाम यात्रा मार्ग पर ढाबे, दुकानों और होटलों में बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कर लिया जाए।
– बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पर्वतीय मार्ग के यात्रा करने, भूस्खलन संभावित इलाकों के संबंध में लगातार जानकारी दी जाए।
– यात्रा मार्ग पर सभी जानकारियों के संबंध में साईन बोर्ड व विभिन्न भाषाओं में डिस्प्ले बोर्ड व होर्डिंग लगाए जाएं ।
– गढ़वाल रेंज के सभी यातायात प्रभारी चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात से संबंधित सूचनाओं को व्हाट्सएप ग्रुप पर डीआईजी से साझा करेंगे।
– दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बतरने के लिए भी लोगों को जागरूक करेगी।
– चारों धामों में कर्मचारियों की रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाएगी।
– मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी, बीआरओ, से समन्वय स्थापित कर पहले से ही तैयारियां कर ली जाएं।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अगर यातायात बाधित हुआ तो इसकी जवाबदेही संबंधित थाना प्रभारी की होगी। यातायात का अधिक दबाव होने के मद्देनजर अलग-अलग स्थानों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। जो लोग यातायात बाधित करते हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर जल्द से जल्द ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए जाएंगे। ताकि, लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नदियों, घाटों, डूब क्षेत्रों आदि में लोगों को पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से जानकारी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *