मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरू
रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के छह मंजिला भवन का निर्माण शुरू हो गया है। 50 बेड का सीसीबी भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिसमें अस्पताल आने वाले गंभीर समस्या वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। सड़क हादसों या अन्य कारणों से गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं की कमी होने से उन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी, एम्स ऋषिकेश समेत निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। अब मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों का भी बेहतर इलाज हो सकेगा। इसके लिए पंडित रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरू हो गया है। करीब 26 करोड़ की लागत से बनने वाले सीसीबी भवन में गंभीर समस्या वाले मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने निर्माणाधीन सीसीबी का निरीक्षण किया और कार्यदायी कंपनी से भवन निर्माण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।