Thu. Dec 5th, 2024

साइबर धोखधड़ी की शिकायतों के लिए हर जिले में बनेगी स्पेशल सेल

इस बार चारधाम यात्रा के दौरान साइबर धोखाधड़ी की शिकायतों के लिए जिलों में अलग से स्पेशल सेल बनाई जाएंगी। जिलों की साइबर सेल के साथ मिलकर ये स्पेशल सेल काम करेंगी। साथ ही बाहर से आने वाले लोग यदि ठगी का शिकार होते हैं तो उनके पहले ही तत्काल प्रभाव से बयान दर्ज कराए जाएंगे। ताकि, उन्हें बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इन सेल के गठन के लिए एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिला पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि जिलों में साइबर सेल बनी हुई हैं। इसके अलावा देहरादून में एक साइबर थाना भी संचालित है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने साथ हुई ठगी की शिकायत अपने गृह जनपद में जाकर करते हैं। इसका कारण है कि उन्हें इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती है कि वह जहां पर अपराध का शिकार हुए हैं वहीं पर श्किायत करनी होती है। ऐसे में पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह इस बात को भी अपने प्रचार प्रसार में शामिल करें। ताकि, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसकी जानकारी मिल सके। इसके लिए देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी आदि जनपदों को अपने-अपने यात्रा मार्गों पर स्पेशल सेल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, यदि लोग इस तरह की साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं तो उनकी वहीं पर सुनवाई हो सके। जिन मामलों में मुकदमा दर्ज करना आवश्यक है तो पुलिस उनके वहीं पर कलमबद्ध बयान दर्ज करेगी। इससे लोगों को बार-बार उत्तराखंड आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। एडीजी ने बताया कि यात्रियों की शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित रूप से समाधान कराने के लिए नियमानुसार अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *