सीसीबी में 20 बेड का आईसीयू होगा
रुद्रपुर। सीसीबी में 20-20 बेड का आईसीयू और हाई डिपेंडेंसी यूनिट होगी। इसमें बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी गंभीर मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए अलग से सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन समेत चिकित्सकों एवं रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट आदि तकनीशियन की तैनाती की जाएगी। भर्ती मरीजों की 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था होगी।
सीसीबी में मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधाएं:
-ऑपरेशन थियेटर
-सीटी स्कैन
-एमआरआई
-अल्ट्रासाउंड
-आईसीयू
-लिफ्ट
-आपातकालीन वार्ड
-ऑर्थो विंग, सर्जरी विंग
-ऑपरेशन थियेटर
-सीटी स्कैन
-एमआरआई
-अल्ट्रासाउंड
-आईसीयू
-लिफ्ट
-आपातकालीन वार्ड
-ऑर्थो विंग, सर्जरी विंग