सोलर लिफ्ट योजना से 150 बीघा भूमि होगी सिंचित
सोलर लिफ्ट योजना से कालसी विकासखंड के जोहड़ी, बजऊ और कोरूवा गांव में खेती लहलहाएगी। लघु सिंचाई विभाग ने तीनों गांव के लिए योजना तैयार कर दी है। पानी को लिफ्ट कर गांव तक पहुंचाया जा रहा है। इससे करीब 150 बीघा भूमि सिंचित होगी। इन गांवों में सिंचाई के साधन न होने पर लघु सिंचाई विभाग ने जिला योजना के तहत सोलर लिफ्ट योजना से पानी पहुंचाने का प्रयास किया। तीनों गांवों के लिए करीब 12-12 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गई।लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता त्रयंबकम गैराला ने बताया कि जोहड़ी गांव में अमलावा नदी से पानी लिफ्ट किया गया है। पांच हाॅर्स पॉवर की मोटर लगाई गई है, जो सोलर की मदद से संचालित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में हाईड्रम योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे किसानों के सामने सिंचाई की समस्या बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि पानी को लिफ्ट कर टैंक में भंडारण किया जा रहा है। पाइप के जरिए पानी को खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजऊ में मलोग खेड़ा और कोरुवा गांव में अमलावा नदी से पानी को लिफ्ट किया गया है। इन दोनों गांवों में भी पानी पहुंचा दिया गया है। दोनों ही जगहों पर नए टैंक का निर्माण होना है। फिलहाल पुराने टैंक में पानी का भंडारण कर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
जिन जगहों पर सिंचाई के साधन नहीं है, उन जगहों पर सोलर लिफ्ट योजना के तहत निकटवर्ती स्रोत से पानी को लिफ्ट कर सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। – विनय कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग