छात्रों को पाठ्यक्रम समेत जरूरी जानकारी क्यूआर कोड से मिलेगी, इस वजह से चर्चा में कुमाऊं विवि

शीघ्र ही कुमाऊं विश्वविद्यालय में क्यूआर कोर्ड पर ऐतिहासिक और स्वाधीनता से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन पर आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए डीएसबी परिसर स्थित हिमालय संग्रहालय में विवि की ओर से क्यूआर कोड तैयार किए जा रहें हैं। अब तक विवि ने 34 विभागों के कोड तैयार कर लिए हैं। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के प्रयास से कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल व सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल के विभागाें के लिए क्यूआर कोड बनाए गए हैं। ताकि विद्यार्थियों को सिलेबस के साथ ही विभाग के संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आसानी हो। इसके साथ ही हिमालय संग्रहालय व जंतु विभाग की प्रयोगशाला में मौजूद जीवांश और वनस्पति विज्ञान की प्रयोगशाला में मौजूद सामग्री में भी क्यू आर कोड लगाए जाएंगे। ताकि यहां पहुंचने पर विद्यार्थियों को आसानी से संबंधित की जानकारी मिल सके।