अब पांच मिनट में भरा जा सकेगा 24 कोचों में पानी
लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे कोचों की साफ-सफाई तथा ग्रीष्मकाल में ट्रेनों में पानी की उपलब्धता हेतु नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है। इसके तहत रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं। अब पांच मिनट में 24 कोचों में पानी भरा जा सकेगा।पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 24 कोचों की ट्रेन के बाहरी सतह पर जमीं धूल एवं गंदगी 15 मिनट में साफ हो जाती है। इसके अतिरिक्त आटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट परंपरागत धुलाई की तुलना में करीब 20 प्रतिशत पानी का उपयोग करता है। जिससे ट्रेन की धुलाई में 80 प्रतिशत पानी की बचत होती है। अब लालकुआं सहित कुल सात स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इन स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगने से 24 कोचों की ट्रेनों में पांच से छह मिनट में पानी भरा जा सकता है।