जल संस्थान ने 15 स्थानों पर छह हजार लीटर पानी बांटा
अल्मोड़ा। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सूरज की तपिश बढ़ते ही प्राकृतिक जल स्रोतों सूखने लगे हैं। बृहस्पतिवार को प्रभावित क्षेत्रों में जल संस्थान ने टैंकर और पिकअप से 15 स्थानों पर 6000 लीटर पानी बांटा। जिले के नगरखान, मोतियापाथर, ठाठ बंगला, सिरसौला, लमगड़ा, सरला बैड, पिलखा, सिरमोली, डीनापानी, कालीमठ, लोअर माल रोड, धारानौला में पानी का संकट बना हुआ है। जिन गांंवों तक सड़क पहुंची है वहां जल संस्थान पेयजल टैंकरों और पिकअप से पानी पहुंचा कर राहत पहुंचा रहा है। लेकिन जहां सड़क सुविधा से वंचित गांव के लोग किसी तरह नौलों और धारों से पानी की व्यवस्था कर रहे है।
जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, वहां रोजाना टैंकर के माध्यम से लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। -वीएस मेहता, सहायक अभियंता जल संस्थान अल्मोड़ा।I