बसें न चलने से अल्मोड़ा डिपो को 60 हजार का नुकसान
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डिपो की पांच रूटों पर बृहस्पतिवार को बसें नहीं चलीं। पर्यटन सीजन में बस न चलने से डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज डिपो चालकों की कमी से जूझ रहा है। जिससे सेवाएं बाधित हो रही हैं। बृहस्पतिवार को रोडवेज की टनकपुर, मासी, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, सायंकालीन अल्मोड़ा-देहरादून सेवाओं का संचालन ठप रहा। बस न चलने से इन रूटों को जाने वाले यात्री और पर्यटक परेशान रहे। इधर, टैक्सियों की किल्लत से समस्या और भी बढ़ गई है। जिससे खास कर ग्रामीण रूटों पर आवाजाही में यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि बसों को संचालित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।