बिना पंजीकरण संचालित एक होटल सील, नौ के खिलाफ कार्रवाई
नैनीताल। जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को होटलों व रेस्टोरेंटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर एक होटल सील करने के साथ ही नौ लोगों पर गंदगी, एक्सपायरी खाद्य सामग्री मिलने पर चालानी कार्रवाई कर नोटिस दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने होटल और रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मसाले, ब्रेड, विनेगर एक्सपायर मिला। एक रेस्टोरेंट से पनीर के सेंपल भी भरे गए। वहीं कई रेंस्टोरेंटों में गंदगी मिली। जिसके चलते नौ रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ संचालकों को नोटिस देकर चालानी कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम होटल फ्लैटीज पहुंची। पड़ताल में प्रशासन की टीम ने होटल का पंजीकरण पर्यटन विभाग में दर्ज नहीं पाया। जिस पर एसडीएम ने तत्काल टीम को होटल सील करने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में अभियान आगे भी जारी रहेगा। निरीक्षण में डॉ कासिम खान, नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, ईओ द्वितीय पूजा चंद्रा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह मौजूद रहे।