बेरोजगारों को ड्रोन पायलट बनाकर स्वावलंबी बनाएगा इफ्को

काशीपुर। ड्रोन के माध्यम से फसलों में स्प्रे कर बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इफ्को की ओर से स्वावलंबी बनाने की योजना शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को इफ्को की ओर से इस परियोजना के अंतर्गत चिह्नित किए गए दो युवाओं परिभाष चौधरी निवासी ग्राम गुलगोजी जसपुर और सुमित राणा निवासी ग्राम बक्सर काशीपुर को निशुल्क ड्रोन एवं इन्हें लाने ले जाने के लिए ई-व्हीकल उपलब्ध कराए गए। इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज डोभाल ने बताया कि दोनों चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में गुरुग्राम में ट्रेनिंग सेंटर पर 20 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इसके उपरांत केंद्र सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस प्रदान किए गए। दोनों ड्रोन पायलटों द्वारा ब्लॉक जसपुर तथा ब्लॉक काशीपुर में किसानों के खेतों पर ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरकों तथा अन्य उर्वरकों का स्प्रे किया जाएगा, जिसमें किसान को केवल 100 से 150 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे भुगतान करना होगा। 100 से 150 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान इफ्को द्वारा ड्रोन पायलट को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेतों पर नयी तकनीकी पर बने उत्पादों का स्प्रे करना है। इससे किसानों को लेबर की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। बताया कि आने वाले समय में पांच ड्रोन पायलट का चयन कर उन्हें भी निशुल्क ड्रोन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर इस प्रोजेक्ट की निगरानी राज्य वितरण प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव द्वारा की जाएगी। पूरे उत्तराखंड में इफ्को द्वारा 20 ड्रोन दिए जाएंगे। इफ्को ड्रोन परियोजना के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान करेगी। ड्रोन स्प्रे की बुकिंग किसानों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।